मुख्यमंत्री ने पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को धोळेश्वर महादेव के किए दर्शन

ધોળેશ્વર મહાદેવ મંદિર

गांधीनगर, 28 जुलाई (हि.स.)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को गांधीनगर में धोळेश्वर महादेव के दर्शन किए।

श्रावण मास के अवसर पर शिव आराधना का विशेष महत्व है, इसलिए मुख्यमंत्री पटेल इस पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को धोळेश्वर महादेवजी के दर्शन करके अपने दिन के कामकाज की शुरुआत की।

उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन करके सभी नागरिकों की शांति, सुख-समृद्धि और राज्य की प्रगति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने धोळेश्वर महादेव के महंत रामस्वरूप पुरीजी के साथ मंदिर परिसर में मुलाकात करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और दर्शनार्थियों का भी अभिवादन किया। इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल भी मौजूद रहीं।

यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में गुजराती महीनों के अनुसार श्रावण मास शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 से शुरू हुआ। श्रावण मास का पहला सोमवार आज 28 जुलाई 2025 को है। इस दिन शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। श्रावण मास 23 अगस्त को समाप्त होता है। दूसरा सोमवार 4 अगस्त 2025 को है। तीसरा 11 अगस्त को और चौथा गुरुवार, 18 अगस्त को है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

   

सम्बंधित खबर