कर निरीक्षक के घर पर मुख्यमंत्री निगरानी प्रकोष्ठ का छापा

जोरहाट (असम), 5 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री निगरानी प्रकोष्ठ ने सोमवार सुबह मोरीगांव के कर निरीक्षक वेदव्रत सैकिया के जोरहाट स्थित निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई जोरहाट के अजन्ता बाइपास के पास स्थित 5 नंबर बाई लेन में उनके घर पर की गई।

अभियान के दौरान पांच सदस्यों की एक टीम ने छानबीन की और इस दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगीं। यह कार्रवाई कर अधिकारियों की कथित भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर की गई।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर