रिषड़ा में कूड़ा जलने से हो रहे प्रदूषण पर केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से मांगी रिपोर्ट
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

हुगली, 28 फ़रवरी (हि. स.)। हुगली जिले में रिषड़ा स्टेशन के समीप रिषड़ा थाने के पीछे बड़े पैमाने पर जलने वाले कूड़े से हो रहे प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पश्चिम बंगाल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल रिषड़ा में जलने वाले कूड़े से निकलने वाले धुएं से परेशान होकर रिषड़ा के एक जागरूक नागरिक रामदेव प्रसाद यादव ने केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद मामले पर केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने परिवेश भवन में चिट्ठी भेजकर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
रामदेव प्रसाद यादव ने शुक्रवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि गुरुवार को उन्हें भी केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की एक चिट्ठी की एक कॉपी मिली है जिसमें केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय