रियल डील—रियल ऑफर्स के साथ क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो का भव्य आगाज

रियल डील—रियल ऑफर्स के साथ क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो का भव्य आगाज

जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित प्रदेश के सबसे बड़े रियल एस्टेट एक्सपो 2025 का भव्य उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा विधायक बालमुकुंद आचार्य, सीआर चौधरी - अध्यक्ष किसान आयोग सहित क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महासचिव रविन्द्र प्रताप सिंह, कनविनयर गिर्राज अग्रवाल, को-कनविनयर कृष्णा गुप्ता, को कनविनर अमित विजयवर्गीय एवं अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम में आयोजित करने पर आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतने बदलाव के बावजूद जयपुर आज भी पहले की तरह सुनियोजित एवं सुंदर शहर है जो दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखता है, वो आप सभी की वजह से है। डिप्टी सीएम ने शहर में किसी भी प्रकार के भवन निर्माण के दौरान ग्रीन जयपुर की पहचान को बनाए रखने का आग्रह करते हुए विकसित जयपुर ग्रीन जयपुर बनाने का का आव्हान किया।

वहीं नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एक्सपो के बारे में कहा कि सुनियोजित जयपुर बनाने की दिशा में राज्य सरकार आपको यथा संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये तभी संभव होगा जब शहर की आम जनता को गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती दामों पर प्रॉपर्टी का प्राप्ति होगी। देश में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को ध्यान में रखते हुए मंत्री खर्रा ने शहर के विकास और भवन निर्माण में हरियाली का ध्यान रखने का आह्वान किया।

क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने कहा कि एक्सपो जैसे आयोजन रियल एस्टेट उद्यमियों को अपने प्रोजेक्ट्स और क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी सराहा कि क्रेडाई राजस्थान ग्रुप के युवा सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और समर्पण के चलते संगठन की साख और प्रभाव में निरंतर वृद्धि हुई है।

यह रियल एस्टेट एक्सपो 20 अप्रैल तक आमजन के लिए खुला रहेगा। एक्सपो का आयोजन वर्धमान ग्रुप, पंजाब नेशनल बैंक, भव्या ग्रीन, त्रिमूर्ति कॉलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स तथा ईसीई एलिवेटर्स (बिरला ग्रुप) के सहयोग से किया जा रहा है। एक्सपो में आने वाले आगंतुकों को ऑन-द-स्पॉट बुकिंग पर आकर्षक ऑफर्स और विशेष छूट भी प्रदान की जा रही हैं।

चार दिवसीय इस एक्सपो में जयपुर सहित अलवर, अजमेर, उदयपुर आदि शहरों के 40 से अधिक प्रमुख रियल एस्टेट व्यवसायी भाग ले रहे हैं। 50 से अधिक स्टॉल्स पर 400 से अधिक प्रॉपर्टी मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें फ्लैट, विला, फार्म हाउस, दुकान और प्लॉट जैसी विभिन्न श्रेणियों की प्रॉपर्टी शामिल हैं, जो ग्राहकों को खासा पसंद आ रहा है। एक्सपो में कम बजट या प्रीमियम रेंज में वन बीएचके से लेकर 4 बीएचके फ्लैट भी मिलेंगे। ग्राहकों को पसंदीदा लोकेशन के हिसाब से बेस्ट होम डील्स के साथ ऑन साइट विजिटिंग फेसेलिटी की सुविधा भी उपलब्ध है। विजिटर्स को एंटरटेन करने के लिए म्यूजिक, एंटरटेन्मेंट और फूड स्टॉल भी रखी गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर