15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिलाई शपथ

जम्मू, 25 जनवरी (हि.स.)। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां सिविल सचिवालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक सचिवों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। अधिकारियों ने शपथ ली कि वे भारत के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में दृढ़ विश्वास रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रयास करने की शपथ लेते हैं और धर्म, समुदाय और भाषा की परवाह किए बिना निर्भीक होकर अपना वोट डालेंगे।

इस साल की थीम - वोटिंग से बढ़कर कुछ नहीं, मैं जरूर वोट दूंगा - पिछले साल की तरह ही है। यह मतदाताओं के धर्म, जाति या भाषा के आधार पर किसी भी डर या पक्षपात के बिना स्वतंत्र रूप से चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के महत्व पर प्रकाश डालता है। इसके अलावा 25 जनवरी भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) का स्थापना दिवस है जो 1950 में अस्तित्व में आया था और 2025 में इसके अस्तित्व का 75वां वर्ष होगा। यह दिवस पहली बार 2011 में युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया गया था।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के नामांकन को बढ़ाना है, खासकर उन युवाओं को जो हाल ही में 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु में पात्रता प्राप्त कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर