सीवीपीपीएल ने कर्नाटक की डिस्कॉम्स के साथ 40 वर्षों के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर
- Admin Admin
- Jun 29, 2025
जम्मू, 29 जून (हि.स.)। चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल) ने रविवार को कर्नाटक की डिस्कॉम्स के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। ये समझौते सीवीपीपीएल की प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं — पकल दूल (1000 मेगावाट), किरू (624 मेगावाट) और क्वार (540 मेगावाट) — से बिजली की आपूर्ति को लेकर किए गए हैं। यह समझौता एनएचपीसी, पावर कंपनी ऑफ कर्नाटक लिमिटेड और कर्नाटक की पांच प्रमुख डिस्कॉम्स — बेसकॉम, हेस्कॉम, जेसकॉम, सीईएससी मैसूर और मेस्कॉम — के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बेंगलुरु में संपन्न हुआ।
यह पावर परचेज एग्रीमेंट 40 वर्षों के लिए वैध रहेगा और इसकी गणना परियोजनाओं के वाणिज्यिक संचालन की तिथि से की जाएगी। यह करार न केवल जम्मू-कश्मीर की जलविद्युत क्षमता को राष्ट्रीय ऊर्जा ग्रिड से जोड़ने में मदद करेगा, बल्कि कर्नाटक जैसे बिजली की मांग वाले राज्यों को भी सतत और स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। यह समझौता भारत की ऊर्जा सुरक्षा और पुनः नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा



