पार्क सर्कस में लैम्पपोस्ट से टकराया डंपर, कैब क्षतिग्रस्त
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
कोलकाता, 30 अक्टूबर (हि. स.)। पार्क सर्कस में गुरुवार को एक डंपर अनियंत्रित होकर लैम्पपोस्ट से जा टकराया जिससे लैम्पपोस्ट जमीन से उखड़कर पास खड़ी एक कैब में जा घुसा। इसके कारण कैब क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सड़क पर भारी जाम लग गया।
गुरुवार सुबह पार्क सर्कस के ब्रिज नंबर 4 पर साइंस सिटी जाने वाले सड़क पर एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लैम्पपोस्ट से टकराकर पलट गया। टक्कर इतना भयावह था कि कार का शीशा टूट गया और लैम्पपोस्ट का एक हिस्सा खड़ी कैब में घुस गया। इसके कारण कैब क्षतिग्रस्त हो गया। कार में एक युवक था जो तुरंत बाहर निकल गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत पहुंच गए। इस घटना की वजह से जाम लग गया। डंपर को हटाने का काम शुरू हुआ और यातायात हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा



