बजट में किए गए प्रावधानों से महानगर के रूप में स्थापित होगा जिला हिसार : रणबीर गंगवा

हिसार में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, बिजली, औधोगिक विकास, खेल तथा

रक्षा क्षेत्र के लिए की गई ऐतिहासिक घोषणाएं

हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के बजट में विकास कार्यो को गति देने और नागरिकों के कल्याण

के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। बजट में हिसार जिले के लिए भी स्वास्थ्य, शिक्षा,

कृषि, पशुपालन, बिजली, औधोगिक विकास, खेल तथा रक्षा क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों

से हमारा जिला महानगर के रूप में स्थापित होगा।

रणबीर गंगवा ने मंगलवार को कहा कि रक्षा सम्बंधित हथियार व अन्य उपकरणों के

निर्माण के लिए हिसार में 2988 एकड़ जमीन हिसार में चिन्हित की गई है। यहां पर एयरोस्पेस

डिफेंस, खाद्य प्रसंस्करण, एयर कार्गो, वेयरहाउस व टेक्सटाइल जैसी औद्योगिक इकाइयों

को स्थापित की जाएगी। हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गो के लिए एक गोदाम बनाया जाएगा,

जिसके लिए इसे 5 एकड़ भूमि तथा विमानों की पार्किंग, मरम्मत व रखरखाव के लिए 4 एकड़

भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी प्रकार से गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में एविएशन कॉलेज

के निर्माण का भी प्रस्ताव है। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार से अयोध्या,

जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा जल्द ही प्रारम्भ कर दी जाएगी।

सूक्ष्म, छोटे तथा मध्यम उद्योग सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए फैक्ट्री लाइसेंस,

फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुमतियां, श्रम विभाग की अनुमति, ट्रेड लाइसेंस,

प्रदूषण प्रमाण पत्र, के नियमों का सरलीकरण किया जाएगा।

रणबीर गंगवा ने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए खेदड़ पावर प्लांट हिसार

में 800 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल विस्तार इकाई योजना लगाये जाने के लिए भारत

सरकार से अनुरोध किया गया है। हिसार में रिंग रोड का निमार्ण कार्य भी नेशनल हाईवे

अथॉरिटी के द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व विभिन्न

मेट्रो प्राधिकरणों को ईडीसी से 2749 करोड़ रुपये तथा आईडीसी में से 476 करोड़ रुपये

की राशि इनके विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की है। वित्त वर्ष 2025-26 में इडीसी

से 3000 करोड़ रुपये तथा आईडीसी से 600 करोड़ रुपये, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण

तथा मेट्रो प्राधिकरणों को दी गई है। इनमें हिसार के सेक्टर और हिसार विकास प्राधिकरण

भी शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर