
सोनीपत, 16 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
के गांव भिगान में चोरों ने रात को एक पशु बाड़े का ताला तोड़कर से चार पशुओं की चोरी
कर ली। रविवार सुबह मालिक पशुबाड़े में चारा डालने गया तो चोरी का पता चला। पुलिस ने
केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। भिगान
गांव के लक्ष्य शर्मा ने बताया कि वह एक्सिस बैंक में कार्यरत हैं। उनका पशु बाड़ा
घर के बगल में ही है। बाड़े में दो कटिया, एक कटड़ा और एक कटड़ी बंधे हुए थे। लक्ष्य
ने बताया कि 15 मार्च की शाम को पशुओं को बाड़े में बांधा और वे घर चले गए।
रविवार
की सुबह जब वह पशु बाड़े में पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ था। चारों पशु गायब थे।
परिवार ने आसपास खोजबीन की, लेकिन पशुओं का कहीं पता नहीं चला। सूचना मिलने पर एएसआई
सुल्तान और कांस्टेबल श्याम सुंदर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना