कैबिनेटः उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी

फ्लैश... फ्लैश... फ्लैश...

केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम - पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी। इस पर कुल 2730.13 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर