जोन उपायुक्तों एवं अधिकारियों ने आमजन के साथ बैठकर भोजन का स्वाद भी चखा, लाभार्थियों से लिया फीडबैक
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणी रियाड के निर्देश पर नगर निगम ग्रेटर में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों एवं जोन उपायुक्तों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। झोटवाड़ा जोन की पूरी टीम ने श्री अन्नपूर्णा रसोई में बैठक भोजन भी किया।
गुरुवार को अधिकारियों द्वारा संजय नगर, सीकर रोड़ नंबर 1, सीकर रोड नम्बर 14 चौंमू पुलिया, झोटवाड़ा जोन, महिला कामकाजी छात्रावास सब्जीमंडी लालकोठी, 80 फीट रोड सामुदायिक केन्द्र के बाहर महेश नगर, राजस्थान महिला आयोग गांधी नगर मोड के पास टोंक रोड, त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे और टोंक रोड इण्डिया गेट स्थित रसोइयों का औचक निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान श्री अन्नपूर्णा रसोई की साफ-सफाई, भोजन की गुणवता एवं मेन्यू, ऑनलाइन एन्ट्री सिस्टम, विजिटर रजिस्टर, गीले व सूखे कचरे के अलग अलग डस्टबीन की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे, पेयजल व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन काउन्टर पर टोकन आदि की व्यवस्था को बड़ी गहराई से जांचा गया। वहां पर भोजन कर रहे लोगों से फीडबैक लिया।
अधिकारियों ने आमजन के साथ बैठकर श्री अन्नपूर्णा रसोई के खाने का स्वाद भी चखा अधिकारियों द्वारा लाभार्थी कूपन काउन्टर, आधारभूत सामग्री, श्री अन्नपूर्णा भवन में सूचना बोर्ड की स्थिति, भवन का रखरखाव, सौन्दर्यकरण आदि मानकों को परखा गया। अधिकारियों द्वारा ने साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश