कठुआ पुलिस की अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, 400 लीटर लहन नष्ट, महिला गिरफ्तार

Kathua police takes major action against illegal liquor traders, 400 liters of liquor destroyed


कठुआ 15 फरवरी । अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन राजबाग के अधिकार क्षेत्र बरसो चक सहित आसपास क्षेत्र में छापेमारी कर लगभग 400 लीटर लहन को नष्ट कर लगभग 10 लीटर अवैध शराब जब्त करने के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन राजबाग की संयुक्त पुलिस टीमों ने गांव सपराल पेन, अंधे चाल, सोहाल और बरसो चक क्षेत्र में कई छापे मारे और लगभग 400 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया और साथ ही अवैध शराब के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अस्थायी उत्पादन इकाइयों को नष्ट कर दिया और लगभग 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और आगे की जांच जारी है। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना ने कहा कि जिले में नशीली दवाओं और शराब की समस्या को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की छापेमारी अन्य चिन्हित इलाकों में भी की जाएगी जहां ऐसी अवैध गतिविधियां चल रही हैं।

---------------

   

सम्बंधित खबर