सोनीपत में कॉल सेंटर कर्मचारी लापता,परिजनों को अपहरण की आशंका
- Admin Admin
- May 10, 2025

सोनीपत, 10 मई (हि.स.)। सोनीपत जिले के बहालगढ़ थाना क्षेत्र से एक कॉल सेंटर कर्मचारी
के लापता होने का मामला सामने आया है। गांव जौशी चौहान निवासी सुमन ने अपने 23 वर्षीय
बेटे अमन सैनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमन दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित
एक कॉल सेंटर में काम करता था और हाल ही में विवाह हुआ था।
परिजनों के अनुसार, 8 मई की शाम अमन नौकरी से लौटने के बाद
शाम को बहालगढ़ से सामान लाने की बात कहकर अपनी बाइक पर निकला था। जाते समय उसने अपने
मामा ललित को बताया था कि वह जल्द ही वापस आएगा। लेकिन तब से वह लौटकर नहीं आया और
उसके दोनों मोबाइल नंबर बंद हैं। अमन की मां सुमन ने बताया कि अमन की शादी एक साल पहले फरीदाबाद के फतेहपुर बिलोज गांव
की दीपिका से हुई थी।
परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की,
लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सुमन ने एक व्यक्ति आनु पर संदेह जताया है और आरोप लगाया है
कि वह किसी लाभ के उद्देश्य से अमन को छिपा सकता है। पुलिस को दिए गए बयान में अमन
का पूरा हुलिया भी बताया गया है। बहालगढ़
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एएसआई सुरजीत सिंह के नेतृत्व में जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना