इविवि : सेंटर ऑफ फूड टेक्नोलॉजी के छात्रों को ईकैवो नन्दी ग्रुप से मिला छह लाख का वार्षिक पैकेज

प्रयागराज, 20 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ फूड टेक्नोलॉजी में एमएससी फूड टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए ऑन कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सेन्टर ऑफ फूड टेक्नोलॉजी के इतिहास में सबसे अधिक पैकेज ईकैवो एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड (नन्दी ग्रुप) द्वारा दिया गया।

इसमें अविनाश कुमार एवं अंकिता रानी को आर-डी एक्जीक्यूटिव के पद पर 6 लाख प्रतिवर्ष के वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया। साथ में हरिओम तिवारी, श्रुति तिवारी और तनुश्री मिश्रा को विभिन्न विभागों में क्रमशः 3.5, 3.25 एवं 2.40 लाख वार्षिक पैकेज दिया गया।

फूड टेक्नोलॉजी के प्लेसमेंट इकाई के प्रभारी सलमान हाशमी ने बताया कि दिसम्बर माह में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में पांच कम्पनियों ने भाग लिया, जिसमें सबसे अधिक पैकेज ईकैवो एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया। इसी क्रम में बीएमएस ऑर्गेनिक ने 8 छात्रों का चयन 3.5 लाख के वार्षिक पैकेज पर किया तथा राजेश मसाले ने दो छात्रों का चयन 3 लाख के वार्षिक पैकेज पर किया। प्राइम फूड्स ने दो छात्रों को 2.4 लाख के वार्षिक पैकेज पर तथा फेयरलैब्स ने 30 छात्रों का ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम में चयन किया। सेंटर ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर नीलम यादव ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर