हिसार : कैंटर ने खड़े ट्रेक्टर-ट्राली में मारी टक्कर,एक की मौत
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपाहिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के कस्बा आदमपुर में आदमपुर-भादरा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास देर रात एक कैंटर ने सड़क की एक ओर खड़े ट्रेक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इस वजह से ट्राली के नीचे सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका साथी व कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रगट सिंह को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक पंजाब की मुनक संगरूर तहसील के गांव खन्नोरी खुर्द निवासी प्रगट सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पंजाब के खन्नोरी खुर्द निवासी दो व्यक्ति ट्रेक्टर-ट्राली में पराली भरकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा जा रहे थे। मंगलवार रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मंडी आदमपुर से निकलते ही उन्होंने पेट्रोल पंप से तेल डलवाया और बाद में सड़क के एक ओर पेट्रोल पंप की सर्विस लाइन पर ट्रेक्टर-ट्राली लगाकर उसके नीचे सो गए। करीब एक घंटे बाद आदमपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्राली के नीचे सो रहे प्रगट सिंह व कृष्ण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर लगने के बाद कैंटर पेड़ से जा टकराया और कैंटर चालक गांव आदमपुर निवासी सचिन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उन्हें नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रगट सिंह को मृत घोषित कर दिया एवं कृष्ण व सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। पुलिस को दिए बयान में घायल खन्नोरी खुर्द निवासी करीब 45 वर्षीय कृष्ण सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। हादसा कितना भयानक था इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कैंटर की टक्कर के बाद पराली से भरी ट्रेक्टर-ट्राली काफी आगे चल गई और ट्राली को टक्कर मारने के बाद कैंटर पेड़ से जा टकराया। पेड़ से टकराने के बाद कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कैंटर चालक सीट और स्टेरिंग के बीच में फंस गया। टक्कर की आवाज सुन आसपास की ढाणियों में रह रहे लोग व पंप कारिंदे मौके पहुंचे और ट्रेक्टर व लोहे की राड़ की सहायता से करीब पौना घंटे में कैंटर चालक को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया।
आदमपुर के थाना प्रभारी हरीश चन्द्र का कहना है कि पुलिस ने घायल खन्नोरी खुर्द निवासी कृष्ण के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक प्रगट सिंह के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर