यूएसपीएल सीज़न-3 की शुरुआत 22 से, कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स से भिड़ंत को तैयार कैरोलिना ईगल्स

फ्लोरिडा , 20 नवंबर (हि.स.)। यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग (यूएसपीएल) के तीसरे सीजन की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। लीग का पहला मुकाबला कैरोलिना ईगल्स और कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स के बीच फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होगा।

कैरोलिना ईगल्स के कप्तान गजानंद सिंह यूएसपीएल सीजन 3 में टीम की कप्तानी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 32 वनडे और 13 टी20 मैच खेले चुके गजानंद ने उद्घाटन मैच से पहले कहा कि, यूएसपीएल के तीसरे सीज़न में कैरोलिना ईगल्स का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी टीम पूरी तरह से संतुलित है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम एक मजबूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है, जिससे टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी मैदान पर अपनी योग्यता दिखाएंगे और इस सीजन को शानदार बनाएंगे।

कैरोलिना ईगल्स अपना दूसरा मैच 23 नवंबर को मैरीलैंड मेवरिक्स के खिलाफ खेलेगी। लीग के प्रत्येक दिन ट्रिपल-हेडर मुकाबले खेले जाएंगे ताकि प्रशंसकों को रोजाना एक्शन से भरपूर क्रिकेट देखने को मिले।

सेमी-फ़ाइनल 1 और सेमी-फ़ाइनल 2 29 नवंबर को निर्धारित हैं, जबकि फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को खेला

जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर