ईडी ने किरण पटेल के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

जम्मू,, 10 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित गुजराती ठग किरण पटेल के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत श्रीनगर की एक विशेष अदालत के समक्ष अभियोजन शिकायत दर्ज की है।

अदालत ने अभियोजन शिकायत का संज्ञान लिया और आरोपी को 27 नवंबर को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया। पिछले साल 29 अगस्त को यहां की एक अदालत ने अहमदाबाद निवासी पटेल को जमानत दे दी थी, जिन्हें लोगों को ठगने और प्रशासन से अनुचित लाभ हासिल करने के लिए मार्च में कथित तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उन्होंने खुद को पीएमओ के अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) के रूप में प्रतिरूपित किया और लोगों को ठगने और अपराध की आय अर्जित करने के अपने गुप्त उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपनी पहचान को गलत तरीके से बनाने के लिए धोखाधड़ी से फर्जी विजिटिंग कार्ड बनाए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर