मारपीट मामले में कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

सवाईमाधोपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा मण्डल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित ने अपने साथ हुई मारपीट प्रकरण में मंगलवार को बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें छह जनों को नामजद करते हुए 20-25 अन्य पर आरोप लगाए गए हैं। नामजद आरोपिताें में विधायक के अलावा गनमैन प्रमोद, मुनिराज मीणा, सरफराज चौधरी, नजीब खां, विनोद मीणा शामिल हैं।

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और उनके साथियों ने रविवार रात को कार रोककर उनके साथ हाथापाई की। साथ ही जान से मारने का प्रयास किया। इसके विरोध में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बौंली कस्बे में रैली निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही, पुलिस से मण्डल अध्यक्ष को सुरक्षा देने की मांग की। इस मामले की जांच अब सीआइडी-सीबी करेगी।

घटना के विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष गुर्जर के नेतृत्व में कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए बौंली थाना पहुंचे। जहां विधायक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की गई। गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस विधायक ने कानून ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान का दुरुपयोग किया है।

मंडल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित ने विधायक से जान को खतरा बताया और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। बुधवार को भाजपा जिले के सभी 17 मंडलों पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

उल्लेखनीय है कि कस्बे में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेड़कर सर्किल पर बनी बाबा साहेब की प्रतिमा के चारों ओर पट्टिका लगाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता हनुमंत दीक्षित और कांग्रेसी विधायक इंदिरा मीणा के बीच सियासी विवाद हो गया था। विधायक इंदिरा मीणा का विवादों से पुराना नाता रखा है। पूर्व में उन पर अपनी ही सरकार के प्रधान पति, पत्रकार व लाइनमैन के साथ मारपीट आदि आरोप लग चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर