सिरसा:पावर हाउस में दीवार गिरने के मामले में ठेकेदार सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज

सिरसा, 14 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा जिला के रानियां पावर हाउस में दीवार गिरने के मामले में स्थानीय पुलिस ने ठेकेदार सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीत रविवार को दीवार ढहने से चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे, जिनमें दो गंभीर है। ढाणी ख्योवाली निवासी गुरचरण की ओर से सोमवार को दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि वह पिछले 15 दिनों से सन्नी ठेकेदार के साथ रानियां पॉवर हाऊस की दीवार की चिनाई के काम में लगा है। रविवार को वह अपने साथियों के साथ दीवार चिनाई कर रहा था, तभी साइड के प्लॉट में गेहूं का ट्रेक्टर लोडर द्वारा इक्कठा किया जा रहा था। गेहूं के दबाव से दीवार एकदम खिसक गई और वह अपने सार्थियों रविं, बिट्टो रानी व सन्नी निवासी रानियां सहित दब गया। शोर सुनकर अन्य मजदूर और उनका सुपरवाइजर प्रदीप कुमार व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाहर निकाला।

हादसे में घायल रवि की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया है। जबकि गुरचरण व बिट्टो का रानियां में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में ठेकेदार सन्नी बैनीवाल, सुपरवाइजर प्रदीप कुमार, मालिक नरोत्तम, आढ़ती धर्मपाल व ट्रेक्टर लोडर के चालक के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर