अमृतसर में नशा तस्कर की अवैध संपत्ति ढहाई:दो साल से जेल में बंद, एक बेटी का पिता, पहले से 3 केस दर्ज
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

अमृतसर पुलिस ने मकबूलपुरा में ड्रग तस्कर की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं जिसमें से एक मामला मोहाली में दर्ज है। वह फिलहाल जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार आरोपी गुरमीत सिंह के घर में मां और पत्नी है। एक बेटी है जो बाहर रहती है। गुरमीत सिंह पिछले दो साल से जेल में बंद है। पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी के मकान को ध्वस्त किया है। हॉट स्पॉट की पहचान कर कार्रवाई पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब सरकार की 'नशे पर युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई चल रही है। इसमें रोकथाम, प्रवर्तन और पुनर्वास पर काम हो रहा है। जिले में मादक पदार्थों के हॉट स्पॉट की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। नशा मुक्त युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 237 नशा तस्कर गिरफ्तार मार्च माह में कमिश्नरेट पुलिस ने एनडीपीएस के तहत 125 एफआईआर दर्ज की हैं। 237 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 36.36 किलो हेरोइन, 2.179 किलो अफीम जब्त की है। इसके अलावा 10.50 लाख रुपए की ड्रग मनी और 18 वाहन भी जब्त किए गए हैं। इनमें 5 चार पहिया और 13 दो पहिया वाहन शामिल हैं। पुलिस ने लोगों से मांगा सहयोग पुलिस कमिश्नर ने लोगों से नशा तस्करों के खिलाफ सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान डीसीपी कानून एवं व्यवस्था विजय आलम सिंह और एसपी हरपाल सिंह भी मौजूद थे।