पुलिस आयुक्तालय के तत्कालीन केशियर पर गबन का आरोप, पहले भी दर्ज हो चुका है मामला
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
जोधपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में कार्यरत तत्कालीन केशियर हेमंत पातावत पर दूसरी बार गबन का आरोप लगा है। इस बार पुलिस वेलफेयर सोसायटी में 67 हजार 600 रुपये जमा न करने का मामला सामने आया है। पातावत वर्तमान में निलंबित चल रहा है और उसके खिलाफ सरदारपुरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
सब-इंस्पेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि पातावत पर 2021-22 के दौरान पुलिस वेलफेयर सोसायटी में कार्मिकों द्वारा दी गई राशि को जयपुर कार्यालय में जमा न कराने का आरोप है। ऑडिट में राशि जमा न होने की बात सामने आने पर पूछताछ की गई, लेकिन पातावत संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पातावत के खिलाफ पहले भी गबन का मामला दर्ज है, जो सरदारपुरा थाने में ही लंबित है। इस बार पुलिस आयुक्तालय के संस्थापन शाखा में कनिष्ठ सहायक प्रवेंद्र सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ नया मामला दर्ज कराया गया है।
गबन की गई राशि पुलिस वेलफेयर सोसायटी में जमा होनी थी, जिसे पुलिस कार्मिकों द्वारा दी गई राशि के रूप में जयपुर भेजा जाना था। हालांकि, यह राशि जमा नहीं की गई और ऑडिट में इस वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ। मामले की जांच सरदारपुरा थाने के सब-इंस्पेक्टर विश्राम मीणा द्वारा की जा रही है। इस बार भी पातावत के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के तहत कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश