मृतकों में एक जाजनवाला निवासी तो दूसरा थानेसर का रहने वाला
सुरेवाला चौक के पास धुंध की वजह से हुआ हादसा, घायलों का इलाज जारी
हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर धुंध के कारण शनिवार
सुबह हुए हादसे में दो लोगों को मौत हो गई जबकि 3-4 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान
कुरुक्षेत्र के थानेसर निवासी अनूप तथा जींद के जाजनवाला निवासी सुरेश कुमार के रूप
में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य
शुरू किया।
बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के सुरेवाला चौक के पास धुंध के कारण एक कार
चौक से टकराकर पलट गई। इसी कार में पीछे से आ रही एक अन्य गाड़ी भी टकरा गई। गाड़ियों
के टकराने की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों
को देख ही रही थी कि इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने वहां खड़े लोगों को रौंद डाला। इसके
बाद वहां ट्रक भी पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए
जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कई राज्यों को जोड़ने वाला प्रमुख चौक सुरेवाला चौक पर शनिवार
सुबह 8 बजे एक कार कोहरे के कारण चौक से टकराई और उसके बाद एक गाड़ी से अन्य टकराने
पर कार में सवार लोग उतरने लगे और स्थानीय लोगों ने उनका बचाव किया। तभी उसके पीछे
से आ रहा ट्रक कोहरे के कारण उस कार पर ही जा गिरा। बताया जाता है कि मौजूद कार में
से सभी लोग सुरक्षित निकल चुके थे लेकिन ट्रक
की चपेट में आने से एक को बचाने आए सुरेश नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि
गाड़ी से बाहर आ चुके अनूप भी हादसे का शिकार हो गया। बताया जाता है कि अनूप के साथ
एक और युवक था, वह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हिसार के एक निजी अस्पताल
में भर्ती करवाया गया है। इस दौरान एक अन्य कार इस ट्रक के ऊपर ही चढ़ गई थी। वे हिमाचल
की ओर से आ रहे थे तथा बालाजी जा रहे थे। पांचों लोग सुरक्षित बाहर आ चुके थे।
बचाव के लिए आए लेकिन खुद ही चले गए
जैसे ही शनिवार सुबह कार चौक से टकराई तो नजदीक से गुजर रहे राजमिस्त्री जाजनवाला
निवासी सुरेश कुमार भी इस ट्रक हादसे की चपेट में आ गए और भगवान को प्यारे हो गए। बताया
जाता है कि सुरेश के साथ अनूप भी बचाव के लिए आया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर
था। अनूप भी इस हादसे का शिकार हो गया।
टोल तथा बचाव राहत टीम पर भी उठाए सवाल
स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि घटना सुबह लगभग साढ़े 7 और 8 बजे के
बीच की थी। टोल प्लाजा पर टोल तो मनमाने ढंग से लिए जाते हैं लेकिन सुविधाओं के नाम
पर कुछ नहीं क्योंकि हादसा होने के लगभग डेढ़ घंटा बाद स्थानीय कर्मचारी पहुंचे और
दो घंटे बाद हाइड्रा आई है तब जाकर के ट्रक को गाड़ी से हटाया गया है। इतनी देर में
तो न जाने कितने लोग और दुर्घटना का शिकार हो जाए ऐसे में प्रशासन को इन पर भी कार्रवाई
करने की जरूरत है।
बार-बार गुहार लगाने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
सुरेवाला गांव के सरपंच जयपाल उर्फ बानी पहलवान ने राष्ट्रीय राजमार्ग की कार्यप्रणाली
पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके द्वारा लाइट लगाने के लिए कई बार अनुरोध किया जा
चुका है लेकिन यहां कोई लाइट नहीं लग रही। इस कारण यहां हादसे हो रहे हैं। लाइट व ब्रेकर
लगे तो हादसे नहीं होंगे। समाजसेवी हरपाल पातड़ तथा सुखदेव ने भी कहा कि काफी समय से
वह प्रशासन को इस विषय को लेकर अवगत करवा चुके हैं लेकिन हर बार हादसे होने पर प्रशासन
कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इस कारण किसी घर का चिराग कोहरे में बुझ जाता है लेकिन प्रशासन
इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय लोगों तथा सरपंच द्वारा मांग की गई है की चारों
ओर ब्रेकर लगे तथा लाइट हो जिससे आवागमन करने वाले लोगों को पता लगे कि यहां चौक है।
दो की मौत, एक गंभीर : चौंकी इंचार्ज
चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि हादसे के बाद मौके से तीन लोग मिले,
जिनमें से दो की मौत हो गई और गंभीर रूप से एक घायल को हिसार के एक निजी अस्पताल में
दाखिल करवाया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल
में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर