स्वर्ण व्यवसायी संघ की मांग पर आठ साल बाद सुनवाई की पहल,शहर सीसीटीवी से होगा लैस,कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम लागू करने की मांग
- Admin Admin
- Jan 05, 2025
अररिया, 05 जनवरी(हि.स.)।
अररिया नगर परिषद क्षेत्र में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 250 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसको लेकर आरएस में डीएम अनिल कुमार और अन्य अधिकारियों के द्वारा शिलान्यास भी किया गया।
शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किए जाने के निर्णय का स्वर्ण व्यवसायी संघ ने स्वागत किया और जल्द ही शहर को सीसीटीवी से लैस कर कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम के आधार पर काम करने की मांग की।स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य शर्राफा कारोबारियों ने जिला प्रशासन के शहर को सीसीटीवी से लैस किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि 2016 में ही संघ के द्वारा तत्कालीन एसपी को आवेदन देकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों पर अंकुश लगाने के लिए शहर को सीसीटीवी से लैस करने की वकालत की थी।
स्वर्ण व्यवसायी संघ आठ सालों से अपनी इस मांग को लेकर हमेशा अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने का काम किया। लेकिन अब जाकर जिला प्रशासन इस ओर अपनी कदम बढ़ाई है।संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि 3 जून 2016 और 12 जून 2016 को जब कटिहार में स्वर्ण व्यवसायी के साथ घटना घटित हुई थी तो अररिया का संघ का शिष्टमंडल डीएम और एसपी से मिलकर आवेदन देते हुए सुरक्षा के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग रखी थी।इसके अलावे अररिया नगर परिषद क्षेत्र में दो तीन साल पहले बदमाशों के द्वारा ज्वेलर्स दुकान में लगातार चोरी की दी जा रही घटनाओं के अंजाम के समय भी संघ द्वारा मुस्तैदी से मांग की गई थी।
शहरी क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से होने और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के निर्माण और क्रियाशीलता से आपराधिक वारदातों में कमी आने की संघ के अध्यक्ष ने संभावना जताई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर