बजरंग दल ने किया बांग्लादेशी प्रधानमंत्री यूनुस सरकार का पुतला दहन

अररिया, 09 दिसम्बर(हि.स.)।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं हिंदू मठ मंदिरों को तोड़े जाने से आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस चौक पर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुलता दहन किया।इस दौरान बांग्लादेश सरकार और प्रधानमंत्री यूनुस खान के विरोध में जमकर नारे लगाए।पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने किया।

मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता किसी से छिपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मुसलमान को भारत में जब इतनी सुरक्षा है तो फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ इतना अत्याचार क्यों। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि जब आतंकवादी अफजल गुरु जैसे दरिंदे को फांसी होने पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन प्रश्न खड़ा कर सकता है तो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही नरसंहार पर चुप्पी क्यों है।उन्होंने भारत सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए अविलंब कड़ा एक्शन लेने की वकालत की।

मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के अलावा जानू मंडल, अंकित गुप्ता, राहुल राय, यशवंत शर्मा, राहुल सोनी, मोहन सोनी,अर्जुन राजभर, सोनू कुमार, आदित्य वर्धन, राजेश सोनी, गोलू शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर