पांडू जागृति शिक्षा निकेतन में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पांडू जागृति शिक्षा निकेतन में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

गुवाहाटी, 11 नवंबर (हि.स.)। राजधानी के पांडू इलाके में स्थित जागृति शिक्षा निकेतन में सोमवार को बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यह विशेष कार्यक्रम पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) महिला कल्याण संगठन द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव, पूसीरे (निर्माण) के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी, मालीगांव भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अनुप दत्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बच्चों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्कूल परिसर में पीने के पानी की सुविधा प्रदान किया गया। पुरानी कक्षा को ठीक कर नये भवन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है।

आज चेतन कुमार श्रीवास्तव एवं अरुण कुमार चौधरी ने नये भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पूनम चौधरी समेत अन्य अतिथि मौजूद थीं।

बैठक को संबोधित करते हुए चेतन कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के विकास पर प्रकाश डाला और विद्यालय कोष में 1 लाख रुपये का योगदान दिया। अरुण कुमार चौधरी ने विद्यालय के वातावरण एवं महिला कल्याण संगठन के सुचारु संचालन की सराहना की।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा गणेश वंदना, हनुमान चालीसा और नृत्य प्रस्तुत किये गये। उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच युनिफॉर्म वितरित किए गये तथा उनमें मिठाइयां वितरित की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर