लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के नए जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग के रूप में पदभार संभाला

जम्मू, 1 अप्रैल (हि.स.)। लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा ने मंगलवार को जम्मू स्थित सेना की व्हाइट नाइट कोर के नए जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग के रूप में पदभार संभाला।

पीआरओ डिफेंस जम्मू ने एक्स के माध्यम से कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा ने सेना की हाइट नाइट कोर के नए जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग की कमान संभाली है। कोर कमांडर ने सभी रैंकों से परिचालन उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर