![](/Content/PostImages/e9dfc2653f319aa28c10dc61d45036ee_1943262521.jpg)
सोनीपत, 8 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली
में भाजपा की जीत की खुशी में बरोदा में प्रदीप सांगवान के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने
लड्डू बांटे तो शनिवार को भाजपा के कार्यकर्ता बरोदा हलका से भाजपा नेता प्रदीप सांगवान
के कार्यालय पर इकट्ठे हुए। वहां पर भाजपा नेता प्रदीप सांगवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं
ने दिल्ली में भाजपा को प्रचंड बहुत मिलने की खुशी में लड्डू बांटकर खुशी मनाई। सांगवान
ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग खुश है। पूरे
विश्व में पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र का नाम ऊंचा किया है।
भारत नई बुलंदियों को
छू रहा है। भाजपा को इसीलिए दिल्ली में प्रचंड बहुमत मिला है। इस मौके पर डॉ. राममेहर
राठी, सुरेन्द्र नंबरदार, जितेन्द्र शर्मा, सूरत सिंह, राजेश भावड़, ओमबीर वत्स, रामनिवास
सांगवान, जगदीप सांगवान, रविन्द्र मोर, सोनु मलिक, मंगलीराम, सत्यवान आर्य, डॉ.देवेन्द्र,
विकास पार्षद आदि उपस्थित रहे। दिल्ली
में भाजपा की प्रचंड जीत पर राई हलका विधायक कृष्णा गहलावत के कैंप कार्यालय में शनिवार
को कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाई। विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि दिल्ली
की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर मोहर लगाई है, जिससे अब दिल्ली
के विकास को नये आयाम मिलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना