धमतरी : तारिणी नीलम चन्द्राकर को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर कुरुद में जश्न

धमतरी, 29 नवंबर (हि.स.)। जिला संगठन सृजन अभियान के तहत हाल ही में आब्जर्वर द्वारा जिले के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा कर प्राप्त फीडबैक के आधार पर पार्टी हाईकमान ने तारिणी नीलम चन्द्राकर को जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस निर्णय के बाद कुरुद विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त है। शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरुद ने स्थानीय कांग्रेस भवन में बधाई एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया।

कांग्रेसियों ने कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी एवं आतिशबाजी करते हुए पुराना बाजार, सरोजनी चौक और कारगिल चौक तक रैली निकाल कर अपनी खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी के इतिहास में पहली बार कुरुद क्षेत्र से जिलाध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त और सक्रिय नेतृत्व पार्टी को नई मजबूती देगा।

उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू एवं ताम्रध्वज साहू सहित वरिष्ठ नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा कि संगठन की एकता ही कांग्रेस की असली ताकत है। जिले में लगातार दौरा कर सभी नेताओं–कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और अधिक मजबूती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश और जिला नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिला संगठन को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

पूर्व राज्यमंत्री राजकुमारी दीवान ने महिलाओं को नेतृत्व में स्थान देने के लिए हाईकमान के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता प्रहलाद चन्द्राकर, राजू साहू, डीहरू राम, रमेश्वर साहू, बसंत साहू, प्रमोद साहू, रवि शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर