सफाई कर्मचारी नहीं,  स्वच्छता सेनानी हैं : मनोहर लाल 

सम्मानित सफाई कर्मी

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने नगर निगम में सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

प्रयागराज, 20 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव का पत्थर होते हैं। आज पूरा विश्व दिव्य-भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ देख पा रहा है तो इसका सर्वाधिक श्रेय स्वच्छता के वाहक सफाई कर्मचारियों को ही जाता है। ये सफाईकर्मी नहीं, बल्कि स्वच्छता सेनानी हैं। केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्हें किट और ट्रैक सूट वितरित किए। नगर विकास मंत्री और महापौर ने केन्द्रीय मंत्री को महाकुंम्भ का स्मृति चिह्न भेंट किया।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुम्भ प्रयागराज में चल रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर हर सुविधा मुहैया करवाई है। इसमें नगर निगम का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शहर में दुनिया भर से लोग आ रहे हैं, ऐसे में सफाई व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है। केन्द्रीय मंत्री ने नवनिर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल रूम और शहर की एआई मॉनिटरिंग सेल और सर्विस सेल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान

केंद्रीय मंत्री के जाने के बाद नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने महापौर और पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या स्नान के दो दिन बाद तक यह व्यवस्था जारी रखी जाए। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मेला प्राधिकरण ने शहर की व्यवस्था के लिए निगम को 100 करोड़ की धनराशि दी है, जिसका उपयोग शहर की सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के लिए किया गया है। बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों के विकास को लेकर बात रखी। बैठक में उप सभापति और पार्षद सुनीता दरबारी, बबलू रघुवंशी, किरण देव जायसवाल, सुनीता चोपड़ा आदि पार्षदगण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर