पहलगाम आतंकी हमले का आतंकियाें काे करारा जवाब दे केंद्र सरकार: मायावती
- Admin Admin
- Apr 24, 2025
लखनऊ, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देना चाहिए।
बसपा प्रमुख ने कहा कि कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की है। पर्यटकों के नरसंहार की अत्यंत घातक घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पर्यटन सीजन में ऐसे विशेष स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था न होने और आतंकियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिए जाने से लोगों में आक्रोश स्वाभाविक है, जिसके लिए जवाबदेही जरूरी है। जनता में पुनः विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में देश में आगे कहीं ऐसी दर्दनाक घटना न होने पाए।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण



