केंद्र के जीएसटी सुधार आम आदमी और व्यापारियों के लिए वरदान- अल्ताफ ठाकुर

जम्मू, 4 सितंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि ये फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन-केंद्रित अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण को दर्शाते हैं और आम नागरिकों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को भारी राहत प्रदान करेंगे।

ठाकुर ने इन सुधारों को भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया साथ ही यह सुनिश्चित किया कि विकास का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचे।

जम्मू-कश्मीर पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए ठाकुर ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के बढ़ते बागवानी, हस्तशिल्प, पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्रों को भारी लाभ होगा। उन्होंने कहा, हमारे कारीगरों, उत्पादकों, व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं के पास अब व्यापार करने के लिए एक सुगम मंच होगा। यह केंद्र का स्पष्ट संदेश है कि प्रत्येक नागरिक का विकास और सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है।

ठाकुर ने आगे कहा कि ये सुधार कर प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाएँगे जिससे यह सुनिश्चित होगा कि राजस्व सृजन का लाभ आम नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं में वापस आ सके। उन्होंने कहा यही सच्चा सशक्तिकरण है - व्यवस्था को लोगों के लिए काम करना न कि इसके विपरीत।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर