चाइल्ड हेल्पलाइन ने रुकवाई नाबालिग की शादी

किशनगंज,11नवंबर(हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के मालिन गांव में जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने सोमवार को एक बाल विवाह हाेने से राेक लिया। पंचायत के वार्ड नंबर 01 से गुप्त सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक रविशंकर तिवारी को इसकी सूचना दी। इसके बाद बाल संरक्षण इकाई की टीम ने कार्रवाई की।

टीम के सभी सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और मामला सही पाए जाने पर बाल विवाह को रोका। बच्ची के पिता ने कहा कि जानकारी के अभाव में फैसला लिया था लेकिन अब मुझे पता चल गया है इसलिए अब अपनी बच्ची की शादी 18 साल पूरा होने के बाद ही करूंगा।

गौर करे कि टीम में परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन किशनगंज कुंदन कुमार यादव, अंजू कुमारी, जिया पोखर थाना से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी भूतपूर्व सरपंच पंचायत समिति और स्थानीय लोग शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर