चमोली जिले की समस्याओं के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी का ज्ञापन

गोपेश्वर, 30 सितम्बर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को चमोली जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थानीय नागरिकों को ढाबे लगाने से रोकने, गोपीनाथ मंदिर मार्ग पर महिला शौचालय की अनुपलब्धता, नगर में जाम की समस्या, पेयजल विभाग की लापरवाही और जोशीमठ में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीदने के मुद्दों पर ध्यान देने की मांग की।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट, जिला संयोजक अनूप रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष भगवान सिंह चौहान का कहना है कि चमोली जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थानीय नागरिकाें को ढाबे लगाने से रोका जा रहा है, जबकि बिरही में बीआरओ की ओर से एक होटल बनाकर प्रदेश से बाहर के लोगों को दिया गया है, जबकि यह जमीन सरकारी है और इस पर किसी प्रकार की लीज भी स्वीकृत नहीं है ऐसे में स्थानीय नागरिकाें को रोजगार करने से रोका जा रहा है और बाहर के लोगों को यहां पर रोजगार करने की अनुमति दी जा रही है। इसकी जांच की जानी चाहिए और स्थानीय युवा बेरोजगारों को रोजगारकरने पर लगी रोक को हटाया जाना चाहिए।

उनका कहना था कि गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर मार्ग पर हर दिन हजारों की संख्या में लोग गोपीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते है, लेकिन पालिका की ओर से इस मार्ग पर एक भी महिला शौचालय का निर्माण नहीं करवाया गया है, जिससे महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर क्षेत्र में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगिरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लिहाजा जाम से निपटने के लिए उचित व्यवस्था के साथ पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

नगर क्षेत्र में पेयजल विभाग की ओर से रास्तों में पाइप लाइनों का जाल बिछाया गया है, जिससे कई बार लोग चोटिल हो गये है। जिलाधिकारी से इस ओर ध्यान दिये जाने की मांग की गई है, साथ ही उन्होंने जोशीमठ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाहरी लोगों की ओर से भूमि खरीदने की बात भी कही, जिसका संज्ञान लेने तथा इस जमीन खरीद के पीछे इन लोगों के उद्देश्य के बारें में जानकारी किये जाने की भी मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में गणेश भट्ट, भवान सिंह चौहान, अनूप रावत, कुलदीप नेगी, चरण सिंह, पवन सिंह, दिलबर सिंह आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर