जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन समय में बदलाव किया है। दर्शनों का नया समय 2 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा। विभिन्न जगहों से आने वाले भक्त इस समयावधि पर ठाकुरजी के भव्य रुप और झांकियों के दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि हर रविवार और एकादशी के दिन मंगला झांकी सुबह पौने 5 से सवा पांच बजे तक होगी। इसी के साथ धूप झांकी का समय सुबह साढे़ सात बजे से शुरु होगा। इन दिनों विशेष झांकी सजाई जाती है। इस दिन मंदिर प्रांगण में आने वाले भक्तों को देखते हुए समय को बढ़ाया गया है। इसके साथ ही मंदिर में विशेष धार्मिक अवसरों जैसे पूर्णिमा, एकादशी, अमावस्या, वसंत पंचमी और होली के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर प्रशासन ने इन अवसरों पर दर्शन की व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया है।
मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन का समय-मंगला झांकी: प्रातः 5 से सवा 5 तक,धूप झांकी: प्रातः पौने 8 से 9 तक,श्रृंगार झांकी: प्रातः साढे़ 9 से सवा 10 तक, राजभोग झांकी: प्रातः पौने 11 से सवा 11 तक,ग्वाल झांकी: सायं 5 से सवा 5 तक,संझा झांकी: सायं पौने 6 से पौने 7 तक, शयन झांकी: रात्रि 8 से सवा 8 तक रहेंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश