शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का ठग गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

-पुलिस ने ठगी की दो वारदातों का किया खुलासा, 61 लाख वापस कराए
गाजियाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। साथ ही ठगी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए 61 लाख 8 हजार रुपये पीड़ितों को वापस कराये हैं।
एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि साइबर अपराध करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के सदस्य नौशाद निवासी हाजीपुरा, नाला पटरी, शामली को साइबर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन, टेलीग्राम चैट के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि तेजपाल सिंह निवासी वसुन्धरा, गाजियाबाद के साथ शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड की घटना हुई थी। जिसमें वादी व्हाट्सएप ग्रुप एल 666-यस ग्रुप 7 में जोड़ा गया तथा फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट WWW.YSTS-VIP.COM में अकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने 18 दिसम्बर 2024 से 22 मार्च 2025 तक कुल 4 करोड़, 96 लाख 58 हजार 725 रुपये भिन्न-2 खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की गई। तेजपाल सिंह ने 07 अप्रैल को थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराया। जिसमें 61 लाख 8 हजार रुपये रिफण्ड कराये गये हैं।
इसके अलावा राम कुमार अग्रवाल निवासी-गुलमोहर रेसीडेंसी अहिंसा खंड द्वितीय इन्दिरपुरम के साथ शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड की घटना हुई। जिसमें पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर तथा फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट WWW.YSTS-VIP.COM का लिंक भेजकर, फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट में अकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने 21 फरवरी से 25 मार्च तक कुल 55 लाख 50 हजार रुपये भिन्न-2 खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की गई।
पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि उनका एक गैंग है, इस गैंग के सदस्य लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर, लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट WWW.YSTS-VIP.COM में एकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने भिन्न-2 खातों में रुपये ट्रांसफर कराकर साइबर फ्रॉड की घटना करते हैं। पूछताछ पर आगे बताया कि वह दिल्ली निवासी आशीष राहुल के साथ मिलकर गैंग को साइबर फ्रॉड हेतु बैंक खाते उपलब्ध कराता है। बदले में इन लोगों को ट्रांजेक्शन के हिसाब से कमीशन मिलता है।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह द्वारा फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट WWW.YSTS-VIP.COM एवं साइबर फ्रॉड हेतु खुलवाये गये बैंक खातों का उपयोग कर धोखाधड़ी से शेयर स्टॉक ट्रेडिंग फ्रॉड करने के थाना साइबर क्राइम के 2 अभियोगों सहित 2 अन्य राज्यों की घटनाओं का खुलासा हुआ है । जिसका विवरण इस प्रकार है -
TAMILNADU राज्य के TIRUPPUR जिले के SANKAR GANESH के साथ 24 लाख रुपये, KARNATAKA राज्य के Chikkamangaluru जिले के Panyam Vasudeva के साथ 42,52,331 रुपये, उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद जिले के तेजपाल के साथ 4,96,58,725 रूपये, उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद जिले के राम कुमार अग्रवाल के साथ 55,50,000 रुपये के साइबर फ्राड की घटनाओं को इस गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली