लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ शांतिपूर्ण समापन

दरभंगा, 28 अक्टूबर (हि.स.)।

लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते ही व्रतियों द्वारा संपन्न हो गया।

पिछले चार दिनों से पूरे जिले में उत्सवी माहौल बना हुआ था। गांव-गांव में भक्ति गीतों की गूंज और छठ घाटों की तैयारियों ने पूरे वातावरण को धार्मिक रंग में रंग दिया था।

श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गांवों के नदी, तालाब और पोखरों पर स्थित छठ घाटों की सफाई और सजावट में कोई कसर नहीं छोड़ी। फूलों और दीपों से सजे घाटों की सुंदरता देखते ही बन रही थी।

कई घाटों पर भक्तजन रातभर भक्ति गीतों पर झूमते-गाते रहे और भोर होते ही उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद परिवार सहित घर लौटे।

जिले के अलीनगर प्रखंड में छठ पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धामय माहौल में संपन्न हुआ। थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारी पूरे क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का लगातार निरीक्षण करते रहे।

कई जगह भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर पारंपरिक नटुआ नाच का भी आयोजन किया गया। वहीं बच्चों ने जमकर पटाखे फोड़ते हुए पर्व का आनंद उठाया, जिससे घाटों का माहौल उल्लास और रोशनी से भर गया।

अधलोआम, लहटा, तुमौल, अंदौली, नावानगर, नरमा नभरपटी, तुलापटी, श्यामपुर, अलीनगर, धमुआरा, धमसाईन, दसौत, हरसिंहपुर समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व भक्ति और आस्था के वातावरण में संपन्न हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर