मंडी में अब दक्षिणी व्यंजनों का स्वाद करवाया चेन्नई मराठा, पीएनसी फुड्स ने खोली अपनी इकाई

मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। मंडी के लोग अब दक्षिण व्यंजनों जिनमें कई प्रकार का डोसा, सांबर बड़ा व अन्य टेस्टी व्यंजन का स्वाद चख सकेंगे। मंडी शहर के बीचों बीच साहिब कांपलेक्स सामने घंटा घर में इसकी इकाई खुल गई है। सोमवार को इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीएनसी फूड्स के पार्टनर राकेश चंदेल, प्रशांत पटियाल व मनीष उप्पल ने बताया कि चेन्नई मराठा दक्षिण भारतीय सह मराठी किचन शुद्ध शाकाहारी है जो पूरे उत्तर भारत में अपनी सेवाएं दे रहा है।

मंडी में अब परिचालन के साथ यह कंपनी की 30 वीं इकाई होगी। पीएनसी फूडस हिमाचल प्रदेश में मास्टर फ्रेंचाईजी भी संभाल रहा है और पहले से ही प्रदेश के सुंदरनगर और मनाली में दो इकाईयां चलाई जा रही हैं। चैन्नई मराठा विभिन्न प्रकार के डोसा, दक्षिण भारतीय थाली, पुनेरी मिसल पाव, मुंबई का असली बड़ा पाव और अन्य कई अद्भुत व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है। मंडी के लोगों के लिए यह रेस्तरां रोजाना सुबह 11 बजे से रात 11 बजे खुला रहेगा। होम डिलिवरी की सुविधा भी ग्राहकों के लिए रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर