केन्द्रीय सहकारी बैंक का मुख्य प्रबंधक साढे आठ लाख की संदिग्ध नगद राशि सहित पकड़ा
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की हनुमानगढ़ टीम ने शनिवार को आकस्मिक चैकिंग के दाैरान केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड़ जिला हनुमानगढ़ के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा को साढे आठ लाख रुपये संदिग्ध नगद राशि के साथ पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ टीम को एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि केन्द्रीय सहकारी बैंक का मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा क्रय विक्रय सहकारी समितियों में अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति बावत कमीशन की एवं अन्य रिश्वत की राशि इकट्ठा करके नोहर -रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ आ रहा है। जिस पर एसीबी की हनुमानगढ़ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम ने आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय सहकारी बैंक का मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा को कोहला टोल प्लाजा पर रोककर 8 लाख 50 हजार रुपये की संदिग्ध नगद राशि के साथ पकड़ा। इस राशि के संबंध में पूछे जाने पर आरोपित कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिस पर यह संदिग्ध राशि एसीबी द्वारा जब्त कर ली गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश