नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ, मैंने कालकाजी से अपना नामांकन दाखिल किया। पिछले पांच वर्षों में कालकाजी के लोगों का मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में भी उनका आशीर्वाद मिलेगा।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा, इस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मैंने कालकाजी विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह पिछले पांच वर्षों में कालकाजी के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों से मुझे बहुत स्नेह और समर्थन मिला है, उसी तरह आगामी चुनाव में भी मुझे यहां के लोगों का आशीर्वाद मिलेगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अरविंद केजरीवाल पर दिए गए बयान को लेकर आतिशी ने कहा, यह सोचने वाली बात है कि ऐसा कैसे होता है कि जब कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप दीक्षित अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत करने के लिए एलजी के पास जाते हैं, तो उन्हें तुरंत समय दे दिया जाता है। उनकी शिकायत स्वीकार कर ली जाती है। तुरंत कार्रवाई होती है और उनपर एफआईआर दर्ज होती है। जबकि विधायकों को अपने इलाके के काम के लिए एलजी साहब से अपॉइंटमेंट लेने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। जब विधायक समय मांगते हैं, तो एलजी साहब समय नहीं देते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी