हिसार : जल संरक्षण के संदेश को सार्थक करती कमलजीत की कलाकृति को मिली सराहना
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

सीएम सैनी सहित अन्य ने मूर्तिकारों की प्रतिभा को सराहा
हिसार, 25 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय जल शक्ति दिवस पर हुई राष्ट्र स्तरीय मूर्तिकला कार्यशाला में मंगलवार काे जिले के रावलवास खुर्द गांव के मूर्तिकार कमलजीत की जल संरक्षण के संदेश को सार्थक करती कलाकृति को जमकर सराहना मिली। कमलजीत हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में मूर्तिकला विषय में पीएचडी कर रहे हैं।
कार्यशाला का आयोजन हाल ही में सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्रालय, हरियाणा और आर्ट एंड कल्चर विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसमें देशभर से 16 चयनित मूर्तिकारों ने अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रावलवास खुर्द गांव के कमलजीत ने राजस्थान के काले संगमरमर से पांच फीट ऊंची एक प्रभावशाली मूर्ति तराशी, जो जल संरक्षण का सार्थक संदेश देती है। उनकी कलाकृति में बादल, रेत घड़ी और हाथों से पानी बचाने का दृश्य उकेरा गया, जो जल संकट की गंभीरता और उसके समाधान की ओर संकेत करता है। उनकी इस अनूठी रचना की कार्यक्रम अधिकारी हृदय प्रकाश कौशल ने सराहना करते हुए कहा, ‘यह मूर्तिशिल्प जल संरक्षण के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाता है और समाज को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।’ कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कलाकृतियों का अवलोकन किया और सभी कलाकृति की विशेष रूप से सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर