साेनीपत : बरोदा क्षेत्र की आठ सड़कों का सुधारीकरण मुख्यमंत्री स्वीकृत किया

भाजपा         जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक का स्वागत करते हुए प्रदीप सांगवान

-भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने जिला

अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक का स्वागत किया

सोनीपत, 20 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के बरोदा विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप सांगवान ने गुरुवार को अपने

गोहाना स्थित कार्यालय में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक मल्हा का

स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।

पत्रकारों

से बातचीत में प्रदीप सांगवान ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी

से चंडीगढ़ स्थित कबीर कुटीर में मुलाकात कर बरोदा हलके की सड़कों के सुधार की मांग

रखी। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर सड़क सुधारीकरण की स्वीकृति दे दी है। इस योजना के तहत

लगभग 30 किलोमीटर लंबी आठ सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों

को बड़ी राहत मिलेगी। भाजपा

जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक और प्रदीप सांगवान ने सरकार के नए बजट को विकासोन्मुखी

और समावेशी बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत

2100 रुपये की स्कीम लागू की गई है। खेल नर्सरियों की संख्या बढ़ाकर 1500 से 2000 की

जाएगी और खिलाड़ियों के लिए बीमा योजना भी शुरू की जाएगी। इस मौके

पर भाजपा नेता महेंद्र चिड़ाना, डॉ. राममेहर राठी, जितेंद्र शर्मा, राजेश भावड़, भूपेंद्र

मुदगिल, सुमित कक्कड़, दारा सिंह नैन, सूरत सिंह, जगदीप सांगवान, रीनू मलिक, सोनू मलिक

समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर