हर मैच से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है: रमनदीप सिंह

मुंबई, 01 अप्रैल (हि.स.)। डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टाटा आईपीएल 2025 के मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के लिए रमनदीप सिंह की 12 गेंदों पर 22 रन की ताबड़तोड़ पारी, अंगकृष रघुवंशी के 16 गेंदों पर 26 रन और आंद्रे रसल के दो विकेट प्रमुख आकर्षण रहे, लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियन्स ने 117 रनों का लक्ष्य आराम से हासिल कर लिया।

हार के बावजूद केकेआर के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, किसी भी टीम का पतन हो सकता है, चाहे स्थिति कैसी भी हो। जाहिर तौर पर यह निचले क्रम को मौके देता है, लेकिन आज रात हम दुर्भाग्यशाली रहे। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आगामी टूर्नामेंट में हम ऐसी स्थिति में खुद को न पाएं। रमनदीप ने टीम की आक्रामक बल्लेबाजी के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए कहा कि वे इस प्रदर्शन से सीख सकते हैं। उन्होंने कहा, हम टीम के हर खिलाड़ी को उनके प्राकृतिक तरीके से खेलने के लिए समर्थन करते हैं। कभी-कभी यह काम नहीं करता, लेकिन यह जरूरी है कि हम अपने खिलाड़ियों को समर्थन दें, ताकि वे अपने 100 प्रतिशत दे सकें और आक्रामक अंदाज में खेल सकें।

उन्होंने आगे कहा, हम समझते हैं कि साझेदारियां बहुत महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अगर अंगकृष और रिंकू का आक्रामक खेल सफल हो जाता, तो हम उनकी सराहना करते। कभी-कभी आपका दिन नहीं होता, लेकिन हर खेल से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच की स्थितियों पर रमनदीप ने कहा कि टॉस का बड़ा प्रभाव था। उन्होंने कहा, मुंबई इंडियन्स के लिए टॉस जीतना अच्छा था। उन्हें कुछ फायदा था, क्योंकि दूसरी पारी में भी नई गेंद से गेंदबाजों को थोड़ी सी मूवमेंट मिल रही थी और स्पिनरों को भी कुछ टर्न मिल रहा था। हालांकि, हम इसे बहाना नहीं बना सकते। हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

रमनदीप ने अंत में कहा, आज की विकेट ऐसी थी कि पहले सेट होने की जरूरत थी, फिर जाकर छक्के मारने का सोचना था। सामान्यत: ऐसा नहीं होता, लेकिन आज कुछ अलग था।

कोलकाता नाइट राइडर्स 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वापसी करने के लिए तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर