आदिवासी भील समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवदंपतियों को मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/2959780a69fe45bcc92a5225cd1e619c_1783234782.jpg)
-समस्त आदिवासी भील सेवा समाज की ओर से आयोजित हुआ 27वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम
अहमदाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। समस्त आदिवासी भील सेवा समाज की ओर से रविवार को अहमदाबाद में आयोजित 27वें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने समस्त आदिवासी भील समाज के 27वें सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर सभी नवविवाहितों को सुखी दांपत्य जीवन और निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पिछले 26 वर्षों से इस आयोजन को जारी रखने के लिए समस्त आदिवासी भील समाज को बधाई दी। उन्होंने आदिवासी समाज को समय की मांग के अनुसार चलने वाला समाज बताया।
उन्होंने गर्व के साथ कहा कि अहमदाबाद आज से 600 वर्ष पहले आशा भील के नगर के रूप में जाना जाता था। उन्होंने आगे कहा कि अंबाजी से उमरगाम तक के आदिवासी पट्टे में रहने वाले आदिवासी भील समाज की पहचान प्राचीन रामायण और महाभारत की संस्कृति से जुड़ी हुई है। शबरी से लेकर एकलव्य तक, आदिवासी भील समाज का पौराणिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि भील समाज के स्वाभिमान और देशभक्ति ने महाराणा प्रताप का भी दिल जीत लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के आराध्य देव भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का यह वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश भर में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसी योजनाएं और व्यवस्थाएं बनाई हैं जिससे विकास अंतिम छोर के लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलना और उनके साथ खड़ा रहना वर्तमान सरकार का दायित्व रहा है।
रेरा के सदस्य और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एम.डी. मोडिया ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में अहमदाबाद पश्चिम के सांसद दिनेशभाई मकवाणा, विधायक डॉ. हर्षदभाई पटेल, दर्शनाबेन वाघेला, डॉ. पायलबेन कुकराणी, पूर्व मंत्री प्रदीप परमार, समस्त आदिवासी भील सेवा समाज के अध्यक्ष के.एम. राणा सहित समाज के अग्रणी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय