हिसार : आईटी क्षेत्र में कोडिंग व नॉन-कोडिंग दोनों ही तरह की नौकरियां विविध करियर पथ प्रदान करती : बलवंत
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

‘कैंपस से करियर तक:
कोडिंग और नॉन-कोडिंग जॉब्स में नौकरियों का मार्ग प्रशस्त करना’ विषय पर सेमिनार आयोजित
हिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के विवेकानंद भवन (बॉयज हॉस्टल-4) में छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिए ‘कैंपस
से करियर तक: कोडिंग और नॉन-कोडिंग जॉब्स में नौकरियों का मार्ग प्रशस्त करना’ विषय पर सेमिनार का
आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम
में पब्लिक्स सैपिएंट के सीनियर एसोसिएट टेक्नोलॉजी बलवंत कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ
के रूप में उपस्थित रहे।
विषय विशेषज्ञ बलवंत ने शनिवार काे अपने व्याख्यान में बताया कि आईटी क्षेत्र में कोडिंग
और नॉन-कोडिंग दोनों ही तरह की नौकरियां विविध करियर पथ प्रदान करती हैं, जिसमें सॉफ्टवेयर
इंजीनियरिंग और डेटा साइंस जैसी कोडिंग भूमिकाएं उच्च मांग में हैं, जबकि नॉन-कोडिंग
भूमिकाओं में यूएक्स/यूआई डिजाइन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डेटा विश्लेषण शामिल हैं।
चीफ वार्डन प्रो. ओपी सांगवान ने कहा कि आईटी क्षेत्र में कोडिंग और नॉन-कोडिंग
दोनों में अपार संभावनाएं हैं। आईटी क्षेत्र कोडिंग और गैर-कोडिंग दोनों प्रकार की
भूमिकाएं प्रदान करता है, जिसमें कोडिंग नौकरियां सॉफ्टवेयर विकास और प्रोग्रामिंग
पर केंद्रित होती हैं, जबकि गैर-कोडिंग भूमिकाओं में परियोजना प्रबंधन, यूएक्स/यूआई
डिजाइन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र शामिल होते हैं। इनके लिए लिए व्यापक कौशल की
आवश्यकता होती है। कार्यक्रम में डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. अश्विनी, वार्डन डॉ. सोमदत्त,
डॉ. विजेंद्र कौशिक, डॉ. मनोज यादव, डॉ. सार्दुल धायल एवं छात्रावास के कर्मचारी एवं
विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर