मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर बवाल, भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

कोलकाता, 08 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से साम्प्रदायिक तनाव की खबरें सामने आ रही हैं। वक्फ कानून के विरोध में बड़े पैमाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अब राज्य के बड़े हिस्सों पर अपना नियंत्रण खो चुकी हैं और केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए गिड़गिड़ाने तक सीमित रह गई हैं। उन्होंने दावा किया कि अवैध घुसपैठ और जनसंख्या में असामान्य बदलाव के कारण कई इलाके प्रशासन की पहुंच से बाहर हो गए हैं।

अमित मालवीय ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा कि पश्चिम बंगाल फिर से जल रहा है। वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में मुस्लिम भीड़ सड़कों पर उतर आई है। ममता बनर्जी ने बंगाल के बड़े हिस्से पर नियंत्रण खो दिया है, जहां अब प्रशासन भी नहीं पहुंच सकता। इसका कारण अवैध घुसपैठ और अस्वाभाविक जनसांख्यिकीय बदलाव है। अब ममता सिर्फ उनके वोट के लिए गिड़गिड़ा रही हैं। 2026 में उन्हें जाना ही होगा!

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर उपजे असंतोष ने प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुईं। पुलिस बल को हालात नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस की गाड़ी पर ही पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी हुई है।

अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, तृणमूल के कुछ नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सरकार हालात पर नजर रखे हुए है और शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर