बांग्लादेश में हिंदुओं के संहार के विरोध में बलिया में उबाल, हिन्दू संगठनों ने निकाली जनाक्रोश यात्रा

विरोध प्रदर्शन

बलिया, 3 दिसंबर (हि.स.)।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किये जा रहे हिंसा व अत्याचार के विरोध में शहर के रामलीला मैदान में हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वाधान में हजारों हिन्दू समर्थकों ने विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद आक्रोशित हिंदुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

हिन्दू समर्थकों के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए। उन्हें सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश ने बांग्लादेश में हो रही हाल की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और वहां के अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है। उनके मंदिरों, घरों और कार्यालयों में लूटपाट और आगजनी की जा रही है। संपत्तियां लूटी जा रहीं हैं। बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। हिंदू परिवारों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। ऐसा न करने पर उनका सामूहिक नरसंहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही घटनाएं पूरे विश्व को व वहां निवास कर रहे हिन्दू समाज को आतंकित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दुओं की दुर्दशा के बाद अब बांग्लादेश भी पाकिस्तान की राह पर चलते हुए हिन्दुओं के साथ आतंकी व्यवहार अपना रहा है। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के प्रयासों ने देश को इस्लामी जेहाद की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। यदि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ इसी तरह का व्यवहार जारी रहा तो भारत का समस्त हिन्दू समाज बांग्लादेश के हिन्दू समाज के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार होगा।

इसके बाद विभिन्न संगठनों से आये हुए प्रमुख लोगों ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे भीषण अत्याचार के विषय में अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति को बांग्लादेश के प्रति भारत के कड़े रुख व उचित कार्यवाही की बात कही। वक्ताओं ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही आह्वान किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने व इस्कान बांग्लादेश के प्रमुख स्वामी चिन्मय कृष्ण की बिना शर्त रिहाई के आह्वान किया। इसके बाद रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन के बाद हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने हाथों में भारत माता की जय, जय श्रीराम, बंद करो बंगलादेश के हिंदुओं पर अत्याचार आदि लिखे तख्तियां लेकर व बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा का नारा लगाते हुए रामलीला मैदान से एलआईसी तिराहा, हनुमानगढ़ी मन्दिर, विजय सिनेमा रोड, चौक, सेनानी उमाशंकर चौराहा, ओकडेनगंज पुलिस चौकी, चित्तू पांडेय चौराहा, रोडवेज होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति बलिया के जिला संयोजक रामकुमार तिवारी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को सौंपा।

इस अवसर पर मंच पर हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति बलिया के जिला संयोजक राम कुमार तिवारी के साथ विश्व हिंदू परिषद से मंगलदेव चौबे, श्रीनाथ मठ के प्रमुख कौशलेंद्र गिरी, विद्या भारती से प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी, गायत्री परिवार के प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे, इस्कान के आनन्द गौरांग, आर्य समाज के वेद प्रकाश वैदिक, डाॅ. प्रतिभा त्रिपाठी, व्यापारी समाज से रजनीकांत, विजय नारायण पांडेय, भाजपा से देवेंद्र यादव व सरदार देवेंद्र सिंह चावला आदि थे। जिन्होंने बांग्लादेश की भयावह स्थिति पर अपने विचार विस्तार से रखे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, विधायक केतकी सिंह, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, अम्बेश, अखिलेश्वर व हरनाम के साथ पूरा संघ परिवार उपस्थित था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

   

सम्बंधित खबर