राम नवमी को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान, शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

कोलकाता, 4 अप्रैल (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में राम नवमी को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार और राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के तहत हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों में लगातार बाधा पहुंचाई जा रही है।
शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि जब किसी विशेष समुदाय का कोई कार्यक्रम होता है, तब पुलिस की कोई अनुमति आवश्यक नहीं होती, लेकिन जब हिंदू त्योहारों की बात आती है, तो प्रशासन तरह-तरह के प्रतिबंध और निर्देश जारी करने लगता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक प्रशासन ने राम नवमी से पहले ऐसे आदेश जारी किए हैं, जिससे भय का माहौल बनाया जा सके।
अधिकारी ने आगे कहा कि ममता बनर्जी की सरकार का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट होने से रोकना और उनके धार्मिक आयोजनों पर बाधा डालना है। उन्होंने ममता सरकार की पुलिस को ‘दलदास प्रशासन’ करार देते हुए कहा कि इस तरह की पाबंदियों के बावजूद हिंदू समाज और अधिक एकजुट होगा और इस बार लाखों-करोड़ों लोग भगवा ध्वज लेकर राम नवमी के अवसर पर सड़कों पर उतरेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस बार पश्चिम बंगाल में दो हजार से अधिक रामनवमी की शोभायात्रा निकलनी है, जिसमें करीब एक करोड़ हिंदू समुदाय के लोगों के शामिल होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर