कैथल:स्कूल में सांप के काटने से नौवीं कक्षा के छात्र की मौत

मृतक बच्चे का फाइल फोटो

कैथल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गांव चंदाना में नाैवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय रोहित की सांप के काटने से मौत हो गई। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे की है। सुबह दो क्लास लग चुकी थी, जब क्लास के कुछ बच्चे रोहित को उसके पास लेकर आए। रोहित के दाहिने हाथ की उंगलियों के बीच सूजन आई हुई थी। उसने तभी स्कूल के दो अध्यापकों को उसे अस्पताल ले जाने के लिए भेज दिया। वह उसके मां-बाप को लेने के लिए खेत में चले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई, रोहित के परिवार में चार बहनें व एक भाई रह गया है। अस्पताल में डॉक्टर ललित ने बताया कि बच्चे को सांप ने काटा हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पोस्टमॉर्टम किया जाना है, जिसके बाद बच्चे के शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

प्रिंसिपल महेश कुमार ने बताया कि बच्चे का कहना था कि वह पैन उठा रहा था और बेंच में कहीं उंगली फंस गई। जिस कारण अब परेशानी हो रही है। जिसे पर तुरंत प्रभाव से दाे टीचरों को बुलाकर बच्चे को इलाज के लिए कैथल भेजा गया ताकि समय रहते समस्या का पता चल सके और उसका उपचार हो सके। क्योंकि गांव में ही इलाज करवाना संभव नहीं था। वह खुद उसके मां-बाप को लेने के लिए खेत में चले गए। जब वह वापस आए तो टीचरों ने क्लास में चेक किया कि कहीं कोई सांप तो नहीं है। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि बेंच के पाइप में सांप छिपा हुआ था। जिसे निकाल कर मार दिया गया। बच्चों को अस्पताल लेकर गए टीचर को भी सूचित कर दिया गया कि उसे सांप ने काटा है। तब तक डॉक्टर बच्चे का इलाज शुरू कर चुके थे, लेकिन वह बच नहीं सका।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर