राशन भ्रष्टाचार मामले में ज्योतिप्रिय के पूर्व सहायक के घर ईडी की छापेमारी
- Admin Admin
- Oct 11, 2024
बैरकपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। राशन भ्रष्टाचार मामले में तेजी लाने के लिए पूजा में भी केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हैं। राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। अब ईडी एक-एक कर उनके रिश्तेदारों और करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस बार ईडी ने ज्योतिप्रिय के पूर्व सहयोगी मृण्मय कश्यपी के बैरकपुर स्थित घर पर छापा मारा है। शुक्रवार सुबह सेंट्रल आर्मी के जवानों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। कई घंटों तक घर की तलाशी ली गई। खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं थी।
सूत्रों के अनुसार, मृण्मय बैरकपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 की तृणमूल पार्षद श्रावणी कश्यपी के पति हैं। वह पहले ज्योतिप्रिय मल्लिक के सहायक थे। पूर्व खाद्य मंत्री की गिरफ्तारी के बाद से ही मृण्मय ईडी की रडार पर थे। आखिरकार ईडी ने शुक्रवार को उनके उत्तर बैरकपुर इलाके के बजरंगबली अपार्टमेंट में घर पर छापेमारी की।
दरअसल राशन भ्रष्टाचार मामले में वे क्या जानते हैं, इस बारे में उनसे पूछताछ की गई। उनके घर में कोई संबंधित दस्तावेज पाए गए हैं या नहीं यह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया था। राशन भ्रष्टाचार मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में से अधिकांश फिलहाल जमानत पर बाहर हैं लेकिन ज्योतिप्रिय अभी भी जेल में हैं। इन परिस्थितियों में, उनके करीबी मृण्मय कश्यपी के घर पर ईडी की तलाशी ने नई गिरफ्तारी की अटकलों को हवा दे दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा