संवेदकों ने पदाधिकारियों पर काम नहीं देने का लगाया आरोप

किशनगंज,15अक्टूबर (हि.स.)। जिले के संवेदक पिछले 3 साल से संघर्ष कर रहे हैं। आरोप है कि पदाधिकारियों की मिली भगत से संवेदकों को नजर अंदाज कर अन्य जिलों के संवेदकों को किशनगंज में काम दे दिया जाता है। इसके कारण करीब 125 संवेदक और उनके हजारों सहयोगी प्रभावित हैं और बेरोजगारी का लगातार सामना कर रहे हैं।

समस्या को लेकर मंगलवार को संवेदक परवेज आलम गुड्डू की अध्यक्षता में जिला संवेदकों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किशनगंज के संवेदकों के हित मे संवेदक संघ अब आर पार की लड़ाई लड़ेगा।बैठक में शफीक आलम, कन्हैया लाल महतो, दानिश रिजवी, दयानंद कुमार, अफरोज आलम, सुरोजित दास सहित लगभग 80 संवेदक शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर